भारतीय सूचना सेवा के 1990 बैच की अधिकारी शेफाली शरण ने पत्र सूचना कार्यालय के प्रधान महानिदेशक का पदभार संभाला      टाइगर ट्रायम्फ 2024 का समापन समारोह आयोजित किया गया      दिल्ली के अशोक होटल में 74वें वार्षिक सम्मेलन में दिल्ली ऑप्थल्मोलॉजिकल सोसाइटी ने दिल्ली के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर राजेंद्र खन्ना को दिया लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार।       न्यायमूर्ति रितु राज अवस्थी ने भारत के लोकपाल के न्यायिक सदस्य के रूप में शपथ ली साथ ही पंकज कुमारऔर अजय तिर्की ने लोकपाल सदस्य के रूप में शपथ ली      द्वारका जिला थाना बिंदापुर ने तीन शराब तस्करो पवन,विक्की और सुनील को अवैध शराब के 2867 पव्वे और 288 बीयर कैन के साथ धर दबोचा।       भारतीय तटरक्षक बल ने एक संयुक्त अभियान में पोरबंदर के पास अरब सागर से पाकिस्तानी नौका से 480 करोड़ रुपये की ड्रग पकड़ी।       हाई सिक्योरिटी के बीच गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा की शादी हुई, बरातियों में क्राइम ब्रांच,स्पेशल सेल,स्थानीय पुलिस के साथ स्वाट कमांडो मौजूद रहे।       सरकार ने मुस्लिम कॉन्फ्रेन्स जम्मू और कश्मीर (सुमजी गुट) और मुस्लिम कॉन्फ्रेन्स जम्मू और कश्मीर (भट गुट) को विधिविरुद्ध संगठन घोषित किया      भारत और अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच नई दिल्ली में होमलैंड सिक्युरिटी डायलॉग      दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और हरियाणा पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में मेवात के एक कुख्यात गैंगस्टर शाकिर को मुठभेड़ में लंगड़ा करके गिरफ्तार किया है।आरोपी दिल्ली पुलिस के हवलदार की हत्या के मामले में वांछित था।       रोटी बैंक संस्था,कृष्णा फाउंडेशन श्री मेहंदीपुर सेवा मंडल ने प्रशासन के साथ मिलकर अयोध्या धाम में शबरी भंडारे की विधिवत शुरुआत की।       भारतीय सेना ने 46-मीटर के मॉड्यूलर पुल के साथ अपनी ब्रिजिंग क्षमता को मजबूत बनाया।       केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वामपंथी उग्रवाद पर नकेल कसने के लिए एक आक्रामक रणनीति अपनाई।       दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के एसीपी राहुल कुमार और इंस्पेक्टर मंदीप, इंस्पेक्टर जयबीर की टीम ने नरेला में हुई 81 लाख रुपये की लूट में शामिल बदमाश लक्ष्य उर्फ जंगली को पिस्टल और लूट की रकम के साथ दबोचा।      डीसीपी अमित गोयल क्राइम ब्रांच की टीम ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व हाशिम बाबा गैंग के दो शूटरों को मुठभेड़ में लंगड़ा करके दबोचा।       प्रधानमंत्री ने गुजरात में महेसाणा के तारभ में 13,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं और आधारशिला रखी।      भारत के चीफ़ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के परिसर में आयुष समग्र कल्याण केंद्र का उद्घाटन किया।       शाबाश दिल्ली पुलिस .... एसीपी के पी मलिक और पूर्वी दिल्ली एंटी नारकोटिक दस्ते के इंस्पेक्टर अरुण कुमार की टीम ने डेढ़ दर्जन केसो में शामिल ड्रग तस्कर आरोपी मिथुन को स्मैक के साथ दबोचा।       तेजस एमके1ए के लिए डिजिटल फ्लाइट कंट्रोल कंप्यूटर का सफल उड़ान परीक्षण।       प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थन-एम्‍स जम्मू का उद्घाटन किया,पिछले 10 वर्षों में जम्मू-कश्मीर में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 4 से बढ़कर 12 हुई; इसी अवधि में एमबीबीएस सीटें दोगुनी से भी अधिक 500 से बढ़कर 1300 हो गई।      

( 11/05/2015)  समाजसेवियों को मिला सम्मान ( INSMEDIA.IN )

 
 

नोएडा। नवरत्न फाउंडेशन के 13वें वार्षिकोत्सव पर \'समर्पण-2015 का शुभारंभ राज्यसभा सांसद रवीन्द्र किशोर सिन्हा एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद सुकृति भटनागर ने राष्ट्र गीत वन्दे मातरम से समां बांधा।

नवरत्न ने समाजसेवियों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान दिया। जयपुर की 18 वर्षीय छात्रा कुमारी देविका को बाल यौन शोषण के विरुद्ध अपने सफल अभियान को चलाने एवं राज्य सरकार को एक्शन लेने के लिए मजबूर करने के लिए राम अनुग्रह नारायण नारी सशक्तिकरण नवरत्न पुरस्कार के साथ नकद राशि 11,000/- रूपये से सम्मानित किया गया।  
नवरत्न का  उच्चतम पुरस्कार श्री निगम स्मृति पुरस्कार एवं नकद राशि 21,000/- रूपये के साथ  दादरी के गांव नारोली के वयोवृद्ध शिक्षक संत राम सिंह राठी को ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षा से वंचित हजारों बच्चों के लिए अनेक शिक्षा के संस्थान खोल कर शिक्षित करने के लिए सम्मानित किया गया। नकद राशि 11,000 रूपये के संग अन्य पुरस्कार जैसे नवरत्न श्याम सुंदर गोयल पुरस्कार पूरे भारत में प्रभावी ढंग से  वरिष्ठ नागरिकों  के सहयोग एवं अधिकारों के लिए कार्य कर रही एनजीओ एजवेल फाउंडेशन दिल्ली को, नवरत्न भाग सिंह स्मृति पुरस्कार सड़क पर आवारागर्दी एवं कबाड़ बीनने वाले बच्चों में शिक्षा का अलख जगाने वाली बुजुर्ग दम्पति श्रीमती आशा गुप्ता एवं डॉ. आईएस गुप्ता, चंद्रा देवी स्मृति नवरत्न पुरस्कार उदयपुर, राजस्थान के सेवा निवृत डॉ. ओम प्रकाश भटनागर जिन्होंने अपनी सरकारी सेवा और उसके पश्चात भी अपनी स्वास्थ्य सेवाओं को नि:शुल्क अनेक जिलों के दूरवर्ती गांव में किसी भी विषम परिस्थिति होने के बावजूद  निरतंर बनाए रखा  है। स्वच्छ अभियान के तहत  300 से ज्यादा घरों में शौचालय बनवाने का कार्य किया है तथा द्वारकादास अग्रवाल स्मृति पुरस्कार नोएडा के निवासी एवं जिला सीतापुर के प्रसिद्ध नेत्र हस्पताल के पूर्व सीएमओ डॉ. पी.एस. चौहान को \'प्राणी संस्था जिसका उद्देश्य है \'रोशनी ही जीवन \' के माध्यम से करीब एक लाख लोगों की रौशनी को बचाने पश्चात् भी निरतंर सेवा में लगे रहेने के लिए पुरस्कार प्रदान किये गए। समारोह में गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी एनपी सिंह ने भी अनेक लोगों को भी पुरस्कृत किया। इस बार का श्रीमती सोनिया कोहली  स्मृति सामाजिक सहयोग नवरत्न पुरस्कार ग्रेटर नोएडा के फ्रांसिस मसीह को आर्थिक रूप से वंचित बेरोजगार नवयुवकों को रोज्गारुन्मुख बनाने के लिए दिया गया।  प्रभावी सेवाओं के लिए श्री ओम प्रकाश अनेजा जी को शिक्षा के लिए एवं डॉ. यशपाल भनोट जिमको स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रदान किये गए।
जिला गौतमबुद्धनगर में गत वर्ष यू.पी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने के लिए गाँव बिलासपुर स्थित शिवराज इन्टर कॉलेज के छात्र मास्टर शिखर मिश्रा को चित्रांश ओम प्रकाश कमठान शिक्षा पुरस्कार के साथ नकद राशि 5100/- रूपये प्रदान की गयी.
संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रतिभा प्रदर्शन के लिए 9 वर्षीय श्रेया बासु, 11 वर्षीय मोक्ष गुलाटी, एवं श्री मयूर चंद्रा, लखीमपुर खीरी से सुनील यादव एवं दिल्ली की सुनील मालिक को नवरत्न के रत्न पुरस्कार से सम्मनित किय गया.
स्वागत उद्बोधन में नवरत्न के सयुंक्त सचिव विवेक श्रीवास्तव ने स्वागत के साथ गत वर्ष के कार्य की प्रगति रिपोर्ट पेश करी  नवरत्न के अध्यक्ष ने आशा व्यक्त की नवरत्न द्वारा चलाये जा रहे है महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत अस्तित्व प्रोजेक्ट में महिला सिलाई प्रशिक्षण केद्रों की संख्या अगले 10 वर्षों में 100 तक पहुंचाने के लिए संकल्पित है.
मुख्य अतिथि सांसद  रवीन्द्र किशोर सिन्हा जी ने जहां नवरत्न के सामाजिक कार्यों के भूरी भूरी प्रसंशा की और सभी पुरस्कृत समाजसेवियों को बधाई भी दी और कहा आप सब अपने लिए नहीं अपनों के लिए जीते हैं। यदि प्रत्येक व्यक्ति जिंदगी की इस भूमिका को अपना ले तो समाज की अनेक कुरीतियों पर विराम लग जाएगा।
अपने  मार्मिक अध्क्षीय उद्बोधन में एनपी सिंह जी जिलाधिकारी जी ने अपने अति प्रभावी शैली में सभी के मनोबल को ऊँचा उठा दिया और कहा की प्रत्येक व्यक्ति समाज सेवी नहीं बल्कि अपने आप में एक सामाजिक संस्था ही होता  है। बस अपनी काबलियत पर भरोसा होना चाहिए।
सांस्कृतिक कायर्क्रम में जहां जैम्बे ड्रम ग्रुप ने सभी के पैरों को थिरकने पर मजबूर कर दिया वहीं लिटिल चैम्प के विजेता दिवाकर ने अपनी जोरदार गायकी से सबका मन मोहा लिया। वंडर्स एनजीओ के छोटे छोटे बच्चों के सामूहिक नृत्य \'चक दे इंडिया ने पूरे सदन को लगातार तालियों की गडगडाहट से गूंजाये रखा. समर्पण -2015 का समापन महासचिव चितरंजन सक्सेना द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।
संचालन की जिम्मेदारी नवरत्न के अध्यक्ष अशोकी श्रीवास्तव ने निभाई।

Back